जबलपुर। देवरी गांव के रहने वाले मजदूर टावल सिंह गुटखा लेने दुकान जा रहे थे तभी गांव के ही नीरज राय और आकाश पटेल ने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज की। बात बढ़ी तो चाकू से पीठ पर ताबड़तोड़ वार किए। यह सब 11 वर्षीय प्रतीक सिंह ठाकुर और 10 वर्षीय आसमान भूमिया ने देख लिया था।
एसआई बोले- टावल सिंह के आरोप सही नहीं हैं
तिलवारा थाने के एसआई अभिषेक कुमार ने बताया कि टावल सिंह के आरोप सही नहीं हैं। पुलिस के अनुसार, प्रतीक और आसमान भैंस चराने के लिए गांव से लगे तालाब में गए थे। नहाते समय गहरे पानी में डूब गए। टावल सिंह की नीरज और आकाश से पुरानी रंजिश है और वह अपनी घटना को बच्चों की मौत से जोड़कर देख रहा है।दोनों बदमाशों ने पहले भी पति पर हमला किया था
टावल सिंह की पत्नी पुष्पा बाई का कहना है कि प्रतीक उनके रिश्तेदार का बेटा था और दोनों बदमाशों ने पहले भी उनके पति पर हमला किया था, जिसकी शिकायत तिलवारा थाने में की गई थी। तीनों को रात में ही जबलपुर के मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। टावल सिंह का इलाज जारी है
Tags
Jabalpur