MP News: मौत को मात देकर बचा 59 वर्षीय शख्स 8 फीट के अजगर से 20 मिनट तक किया संघर्ष


मध्यप्रदेश : 59 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी अद्वितीय साहस का परिचय देते हुए करीब 8 फीट के विशालकाय अजगर से संघर्ष किया और अपनी जान बचाई। घटना के दौरान, जब अजगर ने उस व्यक्ति को जकड़ लिया, तो हर कोई यही मान रहा था कि बचना मुश्किल है। लेकिन इस बहादुर व्यक्ति ने हार नहीं मानी और पूरी ताकत से अजगर से लड़ता रहा।

करीब 20 मिनट तक चले इस संघर्ष में अंततः वह शख्स अजगर की पकड़ से खुद को आजाद कराने में सफल रहा। मौत के मुंह से सलामत लौटने के बाद उसने कहा, "डरा नहीं मैं। डर जाता तो मर जाता।"

यह घटना न सिर्फ उस व्यक्ति की अदम्य साहस का उदाहरण है, बल्कि यह भी बताती है कि मुश्किल हालात में भी धैर्य और साहस से काम लिया जाए तो हर विपत्ति से पार पाया जा सकता है।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे