जुलाई माह में इस शहर में बंद रहेंगे बैंक-
-3 जुलाई को बेह दीनखलाम की वजह से शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।-6 जुलाई को मिजो हमीचे इंसुइहखौम पावल के मौके पर अजवाल में बैंक बंद रहेंगे।
-7 जुलाई को रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
-8 जुलाई को कांग-रथयात्रा के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
-9 जुलाई को द्रुक्पा त्से-जी की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
-13 जुलाई को महीने का दूसरा शनिवार है जिसके कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।
-14 जुलाई को रविवार है इसलिए इस दिन पूरे देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
-16 जुलाई को उत्तराखंड का मशहूर त्योहार हरेला है जिसके कारण राजधानी देहरादून के बैंक बंद रहेंगे।
-17 जुलाई को मोहर्रम होने के कारण देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
-21 जुलाई को रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे
-27 जुलाई को चौथा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
-28 जुलाई को रविवार है जिसके कारण इस दिन पूरे देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
Tags
india