जानिए...जुलाई में कितने दिन कहां बंद रहेंगे बैंक


आज के समय में जब हमें बैंकिंग से जुड़ा कोई काम होता है तो हमारे कई काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। जैसे किसी को पैसे भेजने हों, लोन के लिए आवेदन करना हो, एटीएम कार्ड नया मंगवाना हो आदि। यहां तक कि पैसे भी एटीएम से जब चाहें तब निकाल सकते हैं। हालांकि, अब भी कई कामों के लिए हमें बैंक जाना पड़ता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि अगर हम किसी काम से बैंक जा रहे हैं तो पहले ये जान लें कि किस-किस दिन बैंक बंद रह सकते हैं।

जुलाई माह में इस शहर में बंद रहेंगे बैंक-

-3 जुलाई को बेह दीनखलाम की वजह से शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।
-6 जुलाई को मिजो हमीचे इंसुइहखौम पावल के मौके पर अजवाल में बैंक बंद रहेंगे।
-7 जुलाई को रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
-8 जुलाई को कांग-रथयात्रा के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
-9 जुलाई को द्रुक्पा त्से-जी की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
-13 जुलाई को महीने का दूसरा शनिवार है जिसके कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।
-14 जुलाई को रविवार है इसलिए इस दिन पूरे देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
-16 जुलाई को उत्तराखंड का मशहूर त्योहार हरेला है जिसके कारण राजधानी देहरादून के बैंक बंद रहेंगे।
-17 जुलाई को मोहर्रम होने के कारण देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
-21 जुलाई को रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे
-27 जुलाई को चौथा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
-28 जुलाई को रविवार है जिसके कारण इस दिन पूरे देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे