UP : दसवीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत


उत्तर प्रदेश /रामपुर : हार्ट अटैक से मौत का यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बाजार नसरुल्ला खां का है। बाजार नसरुल्ला खां निवासी कामिल मुजद्दी का 15 साल का बेटा अबुसईद व्हाइट हाल पब्लिक स्कूल में दसवीं का छात्र था। रविवार की देर शाम अबु सईद घर से दूध लेने के लिए मोहल्ले की दूध की दुकान पर पहुंचा था, जहां अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। वह सीने में दर्द की शिकायत करते हुए दुकान के पास ही एक कुर्सी पर बैठ गया। कुर्सी पर बैठते ही वह नीचे गिर गया, जिसके बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोग छात्र को एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। सोमवार को उसका दफीना कर दिया गया। अबु सईद के पिता कामिल मुजद्दी ने बताया कि बेटे को अचानक हार्ट अटैक आ गया था, जिसकी वजह से मौत हो गई। तीन भाईयों में अबु सईद सबसे छोटा था, इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है। अबु सईद की मां का चार साल पहले निधन हो गया था।

आप भी रहें सावधान : 

  • जन्म के समय ही बच्चे की हार्ट की सभी जांच कराएं।
  • बच्चों की लाइफस्टाइल बेहतर बनाएं।
  • रोजाना बच्चों को टहलाएं।
  • बच्चों को बाहर खेलने के लिए प्रोत्साहित करें।
  • अगर छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो तो बिना देर किए तुरंत अस्पताल लेकर जाएं।
  • अनुवांशिक बीमारी को लेकर सजग रहें।
  • धूप में जाकर एकदम से एसी और कूलर के सामने न जाएं।
  • मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखें, इसकी रेडिएशन से दिक्कत होती है।
  • चाऊमीन, मोमोज आदि फास्ट फूड में रसायन मिले होते हैं, इनका सेवन न करें।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे