![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhhUp2IvdEA2AMDmXADEtkawwii7BBPSNLvdHp_l3kv-6svg_bTY86zskbeY2bP_sQNbg-6kcj5GuzQhCvu5wSWWKXqvA7Kvi7JQ9xcp-Kjw8S-fAc-M-Z2jX_PxytgY8CNQEXJQQrt6E3kwAj4ovBMOFzchxOi6gNYTVmXhtTfQhEzpHYa5OWbPWDUS3Mj/w511-h308-rw/Screenshot_1255.png)
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा निवासी महिला को अज्ञात साइबर अपराधी ने खुद को फेडेक्स कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए फोन किया और ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से इन्वेस्टमेंट कर धन कमाने का ऑफर दिया। इस प्रकार पीड़िता को झांसे में लेकर अपराधियों ने उससे 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। महिला ने इसकी शिकायत 28 जून को साइबर पुलिस से की। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम, नोएडा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता की ठगी गई 10 लाख रुपए की पूरी रकम को फ्रीज करवा दिया। उसके बाद न्यायालय से आदेश प्राप्त कर महिला की धनराशि उसके खाते में ट्रांसफर कराई गई। नोएडा में साइबर फ्रॉड बढ़ता जा रहा है और अपराधी अलग-अलग माध्यमों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। जिसमें डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने का मामला सबसे ज्यादा सामने आ रहा है। गौर करने की बात यह है कि इस तरह के मामलों में काफी पढ़े-लिखे लोग फंस जाते हैं।
Tags
National