मध्यप्रदेश, भोपाल : रविवार शाम को मशहूर गायक किशोर कुमार की जयंती के अवसर पर 'ये शाम मस्तानी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा किया गया, जिसमें पार्श्वगायक पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की परफॉर्मेंस भी शामिल थी।
धक्का-मुक्की और नाराज़गी
कार्यक्रम के दौरान एंट्री को लेकर दर्शकों में धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई। बड़ी संख्या में दर्शक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, लेकिन एंट्री नहीं मिल पाने के कारण कई लोग नाराज़ हो गए। दर्शकों में शामिल आशी ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि एंट्री के लिए पास की आवश्यकता होगी। वहीं, इला मिठा ने कहा कि अखबार में पहले आओ, पहले पाओ की नीति का उल्लेख था, जिसके आधार पर वे लोग कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।प्रशासन की चुप्पी
इस विवाद पर प्रशासन और संबंधित अधिकारियों ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने कहा कि उन्हें काफी पहले पहुंचने के बावजूद एंट्री नहीं मिली, जिससे वे निराश हैं।संस्कृति विभाग का आयोजन
हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन का संस्कृति विभाग हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें म्यूजिकल बैंड की प्रस्तुति भी शामिल थी। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर कुमार के योगदान को याद करना और उन्हें सम्मान देना है।
Tags
madhya-pradesh