MP News: राखी बांधने आई बहनों के सामने भाई ने की आत्महत्या, शादी के 6 माह बाद पत्नी से विवाद था कारण


मध्यप्रदेश /इंदौर : ल
सूड़िया क्षेत्र में सोमवार रात एक कंप्यूटर बिलिंग ऑपरेटर ने आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी बहनें उसे राखी बांधने आई थीं, लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं निकला। जब पिता ने उसे देखा, तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक, अमन शर्मा (32), माता-पिता का इकलौता बेटा था। अमन की छह महीने पहले ही जयपुर में शादी हुई थी, लेकिन एक महीने बाद ही उसकी पत्नी मायके लौट गई और तलाक की मांग कर रही थी। इसी तनाव के चलते अमन डिप्रेशन में था, जिससे उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस इस मामले में सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे