- कटनी में दर्दनाक घटना, हमला में पत्नी बाल-बाल बची, अस्पताल में भर्ती
क्या है पूरा मामला-
सोंधिया गली निवासी मयंक उर्फ जॉनी अग्रहरि पिता किशोरी लाल अग्रहरि 35 वर्ष स्टाम्प वेंडर का काम करता था। बुधवार सुबह 10.30 बजे के लगभग उसने कमरे में माउजर से पहले 6 साल के बेटे शुभ अग्रहरि को गोली मारी और उसके बाद पत्नी मानवी पर भी हमला किया, लेकिन उसे गोली नहीं लगी। पत्नी जान बचाने भागी, जिसमें उसे चोट आई। पत्नी के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े तब तक मयंक ऊपर के कमरे में चला गया और कमरा बन्द कर खुद को भी गोली मार ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को सील कर दिया। पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया। बताया जा रहा है कि युवक के पास जो माउजर थी वह लाइसेंसी नही थी। पत्नी की स्थिति में सुधार के बाद वास्तविक कारण सामने आ पायेगा।
Tags
madhya-pradesh