गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने जानकारी दी कि 31 अगस्त 2024 को क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि मदनमहल दरगाह के पास एक 20-22 वर्षीय युवक संदिग्ध अवस्था में देखा गया है। युवक सफेद मटमैली शर्ट पहने हुए था और हथियार के साथ किसी अपराध की नीयत से बैठा था। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और गढ़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को मदनमहल दरगाह के पास से धर दबोचा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम तुषार उर्फ गुल्लू सोनी (21) निवासी रामनगर, देवताल, रामायण मंदिर के पास गढ़ा बताया।
तलाशी लेने पर युवक की कमर से एक देसी कट्टा और जेब से एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी तुषार उर्फ गुल्लू सोनी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है और इसके खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट और मारपीट के पांच मामले दर्ज हैं।
Tags
Jabalpur