मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक बड़ी ही शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां श्री राम जानकी मंदिर कनकधाम के महंत और यज्ञ सम्राट कनक बिहारी दास महाराज की परम शिष्या ने अपने स्वर्गवासी गुरु को ही धोखा देते हुए 90 लाख रुपए हड़प लिए हैं।
यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है और एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। मामले में जहां पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है, वहीं आरोपी साध्वी रीना रघुवंशी के खिलाफ उसके ही रघुवंशी समाज का गुस्सा भी सामने आया है। रघुवंशी समाज ने कथित साध्वी की गिरफ्तारी पर 10 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है। यज्ञ समिति अनुशासन रघुवंशम समाज ने भी 51 हजार का ईनाम घोषित किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि छिंदवाड़ा में लोनीबर्रा श्रीराम जानकी मंदिर कनकधाम के महंत की शिष्या ने अपने स्वर्गवासी गुरु को ही धोखा दिया। कला चापानावर की रहनेवाली साध्वी रीना रघुवंशी की हरकत पर पूरे इलाके में रोष है। उसका मोबाइल नम्बर खाते में पंजीकृत था, जिससे उसने नेट बैंकिंग से खाते में जमा राशि निकाल ली। मामला सामने आने के बाद वह फरार हो गई। यह भी गौरतलब है कि महंत कनक बिहारी महाराज ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए दान दिए थे। चौरई पुलिस ने इस मामले में अब 2 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है। महंत कनक बिहारी महाराज का सड़क हादसे में निधन हो गया था।
बाद में श्रीराम जानकी मंदिर के श्याम सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत कर बताया कि एसबीआई में स्वर्गीय महंत के खाते से 90 लाख रुपए गलत तरीके से निकाले गए। जांच में मालूम चला कि साध्वी रीना रघुवंशी ने धोखाधड़ी कर खाते में जमा राशि निकाल ली थी। पुलिस ने शिकायत और जांच के बाद रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मीदास साध्वी के भाई हर्ष रघुवंशी, साध्वी के करीबी मनीष उर्फ विराज सोनी के खिलाफ धारा 420, 406, 404, 403 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है।
Tags
madhya-pradesh