मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है और 5 करोड़ रुपये की मांग की है। धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप के जरिए भेजी गई। धमकाने वाले ने कहा कि अगर सलमान ने लॉरेंस से दुश्मनी खत्म नहीं की और पैसे नहीं दिए तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। उन्हें Y प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई थी, जिसे अब और मजबूत कर दिया गया है।
1998 के काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान पर आरोप लगा था, जिसके बाद से लॉरेंस और उसका गैंग सलमान के पीछे पड़ा हुआ है। लॉरेंस जेल में रहते हुए भी अपने गैंग को संचालित कर रहा है और उसकी धमकियां लगातार जारी हैं।
लॉरेंस गैंग फिरौती और ड्रग्स के व्यापार से करोड़ों की कमाई करता है। यह गैंग हथियारों की खरीद-फरोख्त में भी शामिल है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ा हुआ है।
सलमान खान को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें उनके अपार्टमेंट पर फायरिंग से लेकर फर्जी फैंस की गिरफ्तारी तक शामिल है।
Tags
National