चीन में बुजुर्ग ने कार से कई लोगों को कुचला, 35 की मौत, 43 घायल


बीजिंग । चीन में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां तलाक के बाद पत्नी के साथ संपत्ति के बंटवारे को लेकर नाराज 62 साल के एक बुजुर्ग ने कार से कई लोगों को कुचल दिया। यह दुखद घटना चीन के झुहाई शहर में सोमवार रात को हुई। इस हादसे में 35 लोगों की मौत हुई, जबकि 43 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फैन नाम का आरोपी अपने तलाक के बाद पत्नी के साथ संपत्ति के बंटवारे को लेकर नाराज था। झुहाई में हादसे के समय चीन का प्रतिष्ठित एयर शो चल रहा है। इस कारण शहर में काफी भीड़-भाड़ थी। ये हमला था या एक्सीडेंट, अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

चीन में लोगों पर हमले की ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। अक्टूबर में एक शख्स ने राजधानी बीजिंग में एक स्कूल पर हमला किया था। इस हमले में 5 लोग घायल हुए थे। हमले के आरोप में पुलिस ने 50 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने झुहाई शहर में कार की टक्कर से मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। शी जिनपिंग ने कानून के अनुसार अपराधी को सख्त सजा दिलाने का निर्देश भी दिया है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने झुहाई शहर में कार की टक्कर से मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे