इस्राइल का बेरूत पर हवाई हमला, आठ मंजिला इमारत ध्वस्त


बीते एक साल से ज्यादा समय से इस्राइल और हमास के बीच जंग जारी हैं। वहीं, इस युद्ध की लपटें लेबनान और ईरान तक पहुंच चुकी हैं। इस बीच, एक बार फिर हमले तेज हो गए हैं। इस्राइल ने शनिवार तड़के मध्य बेरूत को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। सुरक्षा सूत्रों ने कहा, इस्राइल ने ईरान समर्थक हिजबुल्ला समूह के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू किया। शक्तिशाली हमले से लेबनान की राजधानी बुरी तरह से हिल गई। वहीं, मीडिया ने बताया कि इस्राइल के विमानों ने बस्ता क्षेत्र में स्थित पांच मिसाइलों से आठ मंजिला आवासीय इमारत को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए और 33 घायल हो गए।

सुबह चार बजे किए हमले

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेरूत में तड़के करीब चार बजे कई शक्तिशाली विस्फोट हुए। दो सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि हमले में कम से कम चार रॉकेट दागे गए।

एंबुलेंसों के सायरन की आवाज गूंजी

बेरूत के बस्ता इलाके में विस्फोट स्थल पर एंबुलेंसों के पहुंचने के दौरान सायरन की आवाज सुनी जा सकती थी। मीडिया चैनलों द्वारा जारी फुटेज में कम से कम एक नष्ट इमारत दिखाई गई और कई अन्य बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बता दें, यह इस सप्ताह बेरूत के मध्य क्षेत्र को निशाना बनाने वाला चौथा इस्राइली हवाई हमला था। रविवार को रास अल-नबा जिले में एक इस्राइली हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक वरिष्ठ मीडिया अधिकारी की मौत हो गई थी।

इस्राइल ने सितंबर में लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ एक बड़ा हमला शुरू किया।


दो मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा इस्राइल

इस्राइल अब फलस्तीन के गाजा पट्टी में हमास के साथ-साथ ही उसके सहयोगी हिजबुल्ला से भी जंग कर रहा है। पिछले साल सात अक्तूबर को हमास ने अचानक इस्राइल में घुसकर हमला कर बड़ी संख्या में नरसंहार किया था। जवाबी कार्रवाई में इस्राइल ने हमला किया। इस बीच, लेबनान का संगठन हिजबुल्ला ने भी गत दिनों इस्राइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। पिछले 11 महीने से हिज्बुल्ला और इस्राइल के बीच जंग जैसी स्थिति है। उधर इस्राइली रक्षा मंत्री का कहना है कि यह युद्ध का प्रथम चरण है। इसके बाद अभी और चरणों में युद्ध लड़ा जाएगा।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे