MP News: दूसरी पत्नी का तलवार से कत्ल कर थाने पहुंचा आरोपी, 8 महीने पहले की थी शादी, चरित्र पर शक बना हत्या की वजह


उज्जैन।
उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी का तलवार से गला काटकर हत्या कर दी और फिर थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। यह वारदात घट्टिया के तुलाहेडा रोड स्थित शासकीय महाविद्यालय के पास हुई।

आरोपी जगदीश बंजारा (45) ने 8 महीने पहले शिवानी उर्फ मंजू (40) से कोर्ट मैरिज की थी। यह उसकी दूसरी शादी थी, क्योंकि पहली पत्नी का देहांत हो चुका था। वहीं, शिवानी भी पहले से तलाकशुदा थी।

पुलिस के अनुसार, जगदीश को शिवानी के चरित्र पर शक था। इसी वजह से दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे। रविवार रात को इसी शक ने खूनी विवाद का रूप ले लिया, और जगदीश ने गुस्से में तलवार से शिवानी की हत्या कर दी।

हत्या से कुछ घंटे पहले रविवार शाम शिवानी ने अपने भाई शुभम को फोन कर कहा था, "तेरे जीजा मुझे मार डालेंगे। मैं कल सुबह घर आ रही हूं।" इस जानकारी के बाद शुभम अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। लेकिन तब तक यह वारदात हो चुकी थी।

वारदात की सूचना पर डीएसपी भारत सिंह और थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि हत्या का कारण घरेलू विवाद और चरित्र पर शक था।

शिवानी के भाई शुभम ने बताया कि जगदीश अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। उन्होंने पहले भी इस बात की शिकायत की थी, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे