MP News: फ़िल्मी अंदाज़ में टोल प्लाजा पर तस्करों से भिड़ी नारकोटिक्स टीम, ज़बरदस्त मुठभेड़


मंदसौर: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की मध्य प्रदेश इकाई की कोटा में तस्करों से मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ एनएच-27 पर हैंगिंग ब्रिज के पास नयागांव टोल पोस्ट पर फिल्मी अंदाज में हुई। यहां टोल पर सीबीएन की टीम पहले से ही मौजूद थी। दरअसल, आरके पुरम थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ ले जाए जाने की सूचना पर शुक्रवार सुबह 6 बजे सीबीएन की टीम टोल पर पहले से ही पहुंची थी। तस्करों ने जब टीम को देखा तो टोल तोड़कर पहले अपने वाहन को पीछे ले जाकर दूसरे वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद अचानक वाहन आगे बढ़ा और सीबीएन के सरकारी वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।

दरअसल, टक्कर मारने के बाद तस्कर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सीबीएन की टीम ने हिम्मत दिखाई और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके पास से 45 बोरों में रखा 911 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

29 नवंबर की घटना

मध्य प्रदेश की जावरा यूनिट को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के मानसा से बीकानेर डोडा चूरा ले जाया जा रहा है। इस संबंध में 29 नवंबर को एक टीम राजस्थान भेजी गई। यह टीम नयागांव टोल प्लाजा पर तैनात थी।

करीब 36 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार देर रात एक वाहन की पहचान हुई। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने वाहन नहीं रोका। उसने सरकारी वाहनों को भी टक्कर मारना शुरू कर दिया, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

वीडियो से हुआ खुलासा

घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे की है। वीडियो वायरल होने के बाद टोल रिपोर्ट देखी गई तो घटना सामने आई। इस संबंध में किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ, न ही कोई शिकायत दी गई। महेश करवाल, एसएचओ, आरके पुरम थाना
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे