टेकऑफ के बाद फ्लाइट के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई


नेपाल में एक विमान ने आज यानी 6 जनवरी को इमरजेंसी लैंडिंग की. उड़ान के कुछ ही देर बाद नेपाल की बुद्धा एयरलाइन के बाएं इंजन में आग लग गई थी, अचानक लगी आग के बाद फ्लाइट को एक बार फिर काठमांडू की तरफ डाइवर्ट किया गया और फौरन फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में 76 लोग सवार थे.

बाएं इंजन में आग लगने के बाद विमान की काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस फ्लाइट ने BHA953 सुबह स्थानीय समयानुसार 10:37 बजे त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चंद्रगाड़ी के लिए उड़ान भरी थी. इसी के बाद विमान के बाएं इंजन में आग लगने के बाद फ्लाइट ने वीओआर लैंडिंग की और सुरक्षित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लौट आया. फ्लाइट ने सुबह 11:15 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की.

सभी यात्री सुरक्षित

फ्लाइट में 72 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. इमरजेंसी लैंडिंग होने के बाद अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. सभी सुरक्षित हैं.

बुद्धा एयरलाइन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, फ्लाइट नंबर 953 जोकि काठमांडू से बदरपुर जा रही थी, कॉल साइन 9N-AJS के साथ उसको बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के चलते काठमांडू एयरपोर्ट की तरफ फिर से डाइवर्ट किया गया. साथ ही जानकारी दी गई कि एयरक्राफ्ट ने सुरक्षित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 11 बज कर 15 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग की. हालांकि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्रिभुवन इंटरनेशनल ने बुद्धा एयर फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान बाकी फ्लाइट के ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोक दिया था.

पहले भी हुआ भयानक हादसा

इससे पहले 24 जुलाई 2024 को नेपाल में खतरनाक विमान हादसा हुआ. नेपाल की राजधानी काठमांडू में एयरपोर्ट से उड़ान भरने की कोशिश के दौरान 19 लोगों को ले जा रहा एक डोमेस्टिक विमान रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक यमनी नागरिक और एक बच्चे सहित कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे में पायलट भी गंभीर रूप से घायल हो गया था.
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे