दोस्त ने जर्बदस्ती शराब पिलाई मदहोश होने पर छात्रा को बनाया हवस का शिकार


भोपाल। मिसरोद इलाके में क्लैट की तैयारी कर छात्रा को उसके ही दोस्त ने होटल में ले जाकर पहले तो जर्बदस्ती कर शराब पिलाई फिर उसके मदहोश होने पर दुष्कर्म कर डाला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर उसकी धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिये है। थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया की वह मूल रुप से यूपी की रहने वाली है, और भोपाल में रहकर क्लैट की तैयारी कर रही है। 

कोलार में रहने वाले कुलदीप नामक युवक से उसकी दोस्ती है। बीते दिन कुलदीप उससे मिलने के लिए आया बातचीत के बाद वह उसे घुमाने के बाद होटल में ले गया और वहां उसे जबरदस्ती शराब पिलाई। इतना ही नहीं बाद में उसके नशे की हालत में होने पर कुलदीप ने उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी देर बाद जब पीड़िता की हालत सामान्य हुई इसके बाद उसे दोस्त की करतूत का पता चला।

 वह थाने पहुंची और पुलिस को सारी बात बताई, युवती के बयानों के आधार पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे