12 फरवरी से शुरू होगी पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, व्यापार और सुरक्षा के मुद्दे पर वार्ता


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। चुनाव जीतने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप को फोन पर राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दे चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।

मुलाकात के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 10 और 11 फरवरी को फ्रांस में रहेंगे। यहां वे ग्रैंड पैलेस में आयोजित एआई एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे। इसके अगले दिन पीएम मोदी वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे। हालांकि यात्रा का आधिकारिक विवरण अभी जारी नहीं किया गया है। मगर इडो-पैसिफिक, रक्षा सहयोग, व्यापार और क्षेत्रीय सुरक्षा पर विस्तृत बातचीत होगी।

यूएसएड के बंद होने का भारत पर पड़ेगा कम प्रभाव

उधर, ट्रंप प्रशासन ने यूएसएड को बंद करने के संकते दिए हैं। अगर ट्रंप प्रशासन देश के लिए यूएसएआइडी सहायता कार्यक्रम बंद कर देता है तो भारत पर इसका न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकार और सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के प्रमुख एलन मस्क ने सोमवार को घोषणा की है कि ट्रंप इस कार्यक्रम को बंद करने पर सहमत हो गए हैं। ऐसी सूरत में भारत की बढ़ती आर्थिक वृद्धि पर इसका असर न्यूनतम होगा।

मानवीय सहायता प्रदान करती है एजेंसी

यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) ने लगभग 70 साल पहले भारत में काम करना शुरू किया था। यह संगठन संघर्षों से प्रभावित अन्य देशों को मानवीय सहायता प्रदान करता है और विकासशील देशों को विभिन्न तरीकों से मदद देता है।

भारत को मिलती थी मामूली राशि

चालू वित्तीय वर्ष के दौरान भारत को यूएसएआइडी के माध्यम से 140 मिलियन डॉलर प्राप्त होने थे जो कि भारत के 600 बिलियन डॉलर से अधिक के कुल बजट को देखते हुए एक मामूली राशि थी। इस बीच नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट और अन्य जगहों पर यूएसएआईडी से संबंधित सभी पेज हटा दिए गए हैं।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे