MP News: सीहोर से भोपाल तक साइकिल से यात्रा करती लड़की हुई गुम, तलाश शुरू


एक आवाज \भोपाल।  22 मार्च 2025: 21 मार्च को सीहोर से भोपाल तक साइकिल से यात्रा कर रही वंशिका अचानक गुम हो गई है। सीहोर रेलवे स्टेशन से भोपाल रेलवे स्टेशन तक साइकिल से यात्रा करते हुए, वंशिका के साथ एक युवक था, लेकिन उसके बाद से वंशिका का कोई पता नहीं चल पाया है। यह घटना उस समय सामने आई जब वंशिका भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंची और फुट ओवरब्रिज पर एक लड़की से बात करते हुए नजर आई। इसके बाद, वह प्लेटफार्म क्रमांक 6 की तरफ जाते हुए देखी गई, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया।

वंशिका की गुमशुदगी के बाद, पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता चला है कि वंशिका के साथ आ रहा युवक कौन था, इस बारे में कोई जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है।पुलिस ने वंशिका के परिवार से संपर्क किया है और उनकी तलाश तेज कर दी है। यदि किसी को वंशिका के बारे में कोई जानकारी हो या उन्होंने उसे कहीं देखा हो, तो वे कृपया नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

वंशिका की सुरक्षा और उसकी तलाश में मदद के लिए किसी भी प्रकार की सूचना बहुत महत्वपूर्ण होगी।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news