
एक आवाज\जबलपुर। जबलपुर के कटंगा में रहने वाली एक महिला ने अपने प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। महिला के अनुसार उसके प्रेमी ने उसे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया है।
घटना की जानकारी विस्तार से
जबलपुर के कटंगा में रहने वाली एक महिला ने गोरखपुर थाने में शिकायत देकर बताया था कि फेसबुक के माध्यम से मंडावा बस्ती में रहने वाले युवक ने उससे दोस्ती की थी। कुछ दिन बाद युवक उससे मिलने लगा और धीरे-धीरे उसमें उससे नजदीकियां बढ़ा ली थी। थोड़े थोड़े दिन बाद युवक ने उसे कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है, महिला ने पहले तो उसकी शादी के लिए मना कर दिया था लेकिन धीरे-धीरे उसने उसे बात करना जारी रखी और उसे शादी का प्रलोभन देता रहा। महिला ने उसकी बात मानते हुए हां कर दी जिसके बाद यह युवक द्वारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान महिला जब भी उससे शादी की बात करती तो वह बात को टाल देता था और फिर युवक ने महिला से अचानक बाद बंद कर दी ,इसपर महिला ने जब आसिफ अली से मिलकर शादी की बात की तो उसने साफ -साफ शादी से इंकार कर दिया। आसिफ अली ने उसके बाद महिला को धमकी दी अगर उसने यह बात किसी को भी बताई तो उसे जान से मार देगा। महिला द्वारा कल 11-03-2025 को गोरखपुर थाने में इसकी जब शिकायत की तो महिला की रिपोर्ट पर आसिफ के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। .
Tags
Jabalpur