UP News: घर पर अकेली बीमार महिला से दुष्कर्म कर आरोपी हुआ फरार


देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में घर में सो रही बीमार महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. महिला घर पर अकेली थी. उसका बेटा खाना लाने बाहर गया था. इसी दौरान पड़ोसी उसके घर में घुस गया. जब बेटा लौटा तो आरोपी घर की छत से कूद कर भाग गया. पुलिस ने आरोपी पड़ोसी की फोटो जारी करते हुए उसे जल्द पकड़ने की बात कही है.

घटना की जानकारी विस्तार से 

देवरिया के एक गांव से 45 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है महिला घर पर अकेले थी और बीमार थी उसका बेटा भोजन लेने के लिए गांव में ही चाची के घर गया था इस दौरान गांव का युवक घर में घुस गया और महिला से दुष्कर्म करने लगा पड़ोस के रहने वाले शख्स ने चीख-पुकार सुनी तो उसने मोबाइल में घटना के कुछ हिस्से को रिकॉर्ड करते हुए दरवाजा को बाहर से लॉक कर दिया फिर पीड़िता के बेटे को फोन किया
लेकिन जैसे बेटा घर पहुंचा आरोपी छत से कूदकर भाग निकला जिसके बाद पीड़ित महिला के बेटे ने सलेमपुर कोतवाली में इसकी शिकायत की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई स्वयं एसपी विक्रांत वीर ने घटनास्थल का जायजा लिया उन्होंने लोगों से इस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. उधर, आरोपी के घर वाले व आरोपी ताला बंद कर फरार हो गए SP विक्रांत वीर ने बताया कि शनिवार को एक वादी ने थाने में आकर सूचना दी थी कि उनकी माता, जो मानसिक रुप से थोड़ी अस्वस्थ हैं और इलाजरत भी हैं, उनके साथ गांव के प्रवीन यादव ने दुष्कर्म किया है जब पड़ोसी थोड़े अलर्ट हुए तो छत के रास्ते से वह कूद कर भाग गया इस सूचना पर तत्काल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया पुलिस टीम फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य इकट्ठा कर चुकी है मेरे द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं अभियुक्त को पकड़ने में यदि जनता की तरफ से कोई भी सूचना देगा तो उसको उचित इनाम दिया जाएगा आरोपी की फोटो जारी कर दी गई है

Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news