एक आवाज\जबलपुर: जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के औरिया में बिजली बिल वसूलने पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि लोगों ने सहायक यंत्री के साथ मारपीट की और घर का गेट बंद कर ताला लगा दिया. शुक्रवार 21 मार्च को सहायक यंत्री अभिषेक चौकसे ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्हें विजयनगर जोन से राजस्व वसूली के निर्देश मिले थे. इसी सिलसिले में वे अपनी टीम के साथ औरिया गांव पहुंचे थे।
घटना की जानकारी विस्तार से
बिजली विभाग की टीम बिजली बिल बकाया वसूलने के लिए अपनी टीम के साथ औरिया गांव पहुंची थी. टीम ने दिलीप रजक से बकाया 8,143 रुपए जमा करने को कहा, लेकिन इस दौरान वहां मौजूद मुन्ना रजक, कालू रजक और दिलीप रजक ने उनके साथ मारपीट की. बिजली कर्मचारियों ने शिकायत में बताया कि आरोपियों ने इंजीनियर का कॉलर पकड़कर सरकारी काम में बाधा डाली और फिर गेट बंद कर ताला लगाने की कोशिश की. किसी तरह इंजीनियर वहां से निकलकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया अधीक्षण अभियंता संजय अरोड़ा ने बताया कि माढ़ोताल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, मारपीट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।