Jabalpur News: रेस्टोरेंट के खाने में निकली घड़ी की बैटरी, उपभोक्ता ने की शिकायत


एक आवाज\जबलपुर। चौथापुल इलाके में एक उपभोक्ता ने वर्क एंड मोर रेस्टोरेंट से पार्सल ऑर्डर किया, लेकिन खाने में घड़ी की बैटरी (सैल) निकलने से हड़कंप मच गया। उपभोक्ता ने तुरंत इसकी शिकायत खाद्य विभाग में दर्ज कराई। सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर सैंपल कलेक्ट किए। अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

हमारे व्हट्सऐप ग्रुप से जुड़े:
https://chat.whatsapp.com/F2KK07BtIYJDQn0fTRRmbS
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news