Jabalpur News: ट्रक में हवा भरते समय टायर फटा और हो गयी एक व्यक्ति की मौत


एक आवाज\जबलपुर। 11-03-2025 की  सुबह तिलवारा घाट स्थित एक हवा पंचर की दुकान से ट्रक में हवा डाल रहे व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार व्यास पटेल का शव पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है।

घटना की जानकारी विस्तार से 

व्यास पटेल बिहार निवासी जबलपुर में पिछले 20 साल से अपनी हवा पंचर की दूकान चला रहे थे 11-03-2025 की सुबह अचानक ऐसा हादसा हुआ जिसने व्यास पटेल  की जान ले ली दरअसल व्यास पटेल द्वारा एक ट्रक में हवा डाली जा रही थी तभी ट्रक का टायर अचानक फट गया और इसमें व्यास पटेल की मृत्यु हो गई। दुकान के आसपास के लोगो ने बताया कि व्यास की दुकान करीब 20 साल पुरानी है और यह बिहार का रहने वाला है । लोगों का कहना है ट्रक में हवा भारते ही अचानक टायर फटा और व्यास पटेल काफी दूर जाकर गिरा जिससे सर जमीन से टकराने से उसकी मौत हो गई। 
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news