
घटना की जानकारी विस्तार से
व्यास पटेल बिहार निवासी जबलपुर में पिछले 20 साल से अपनी हवा पंचर की दूकान चला रहे थे 11-03-2025 की सुबह अचानक ऐसा हादसा हुआ जिसने व्यास पटेल की जान ले ली दरअसल व्यास पटेल द्वारा एक ट्रक में हवा डाली जा रही थी तभी ट्रक का टायर अचानक फट गया और इसमें व्यास पटेल की मृत्यु हो गई। दुकान के आसपास के लोगो ने बताया कि व्यास की दुकान करीब 20 साल पुरानी है और यह बिहार का रहने वाला है । लोगों का कहना है ट्रक में हवा भारते ही अचानक टायर फटा और व्यास पटेल काफी दूर जाकर गिरा जिससे सर जमीन से टकराने से उसकी मौत हो गई।
Tags
Jabalpur